Congress Protest Rahul Gandhi : कांग्रेस ने एकबार फिर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस का प्रदर्शन देशभर में शुरू हो चुका है। और कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक का मार्च निकाला है| इन प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे है, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने आज काले रंग के कपड़े पहने हुए है|
इसी पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि काले कारनामे वाले लोग काले रंग के कपड़े पहन कर घूमे तो कोई बहुत आश्चर्य जनक बात नहीं होता है। इस बीच सोनिया गाँधी और राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता आज संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हुए है। और सभी नेताओ देश में बढ़ती महंगाई और विपक्षी नेताओं पर ईडी ED की गलत कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। वही दुसरे तरफ वेंकैया नायडू ने समझाते हुए कहा कि सभी नेताओ को कानून का सम्मान करना ही होगा, कृपया उलंघन न करे|
महंगाई को लेकर हुवा बहस
राहुल गांधी ने कहा कि हम शांति पूर्वक राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे। रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं मगर हमें जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उपर से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां आये हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है जिसकी कोई सीमा नहीं है। कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देश में विरोध कर रही है।और हम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है| और ये कितना दुख की बात है कि हम इन सभी का आन्दोलन भी नहीं कर सकते हैं।
राष्ट्रपति भवन में किया विरोध
महंगाई और खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए| कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काले रंग के कपड़े पहनकर अपना विरोध किया। और राष्ट्रपति भवन के अंदर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर या बाजू पर काली रंग की पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं। जब प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मार्च को पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय पर ही रोक दिया है। तो इसके विरोध में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ वहीं धरना करना शुरू कर दिया|
Congress Protest Rahul Gandhi को पुलिस ने हिरासत में
राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने विजय चौक के पास हिरासत में ले लिया है। और वे कांग्रेसी सांसदों के साथ मिलकर काले रंग कपड़े पहन कर संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे थे। पुलिस ने इन सांसदों को विजय चौक से आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी ने इस कार्रवाई पर कहा है| कि यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है। और हम ऐसा नहीं होने देंगे उन्होंने कहा हम शांति से राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे। लेकिन रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं मगर उन्होंने हमें जाने की अनुमति नहीं दी दिया है| महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां आये हैं।
Congress Protest Rahul Gandhi का देशभर में प्रदर्शन
देश में हर तरफ महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी को ईडी द्वारा विपक्ष पर छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई का विरोध भी कर रही है। पार्टी के अनुसार ईडीED केंद्र सरकार के इशारों पर काम करते हुए| विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों द्वारा संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने का फैसला किया है।
इन्हें भी पढ़े – Rahul Gandhi target Rss : क्यों Rss ने 52 सालो तक नहीं फहराया तिरंगा झंडा, तिरंगे को लेकर राहुल गाँधी ने किया ट्वीट