CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट 14 मई को हुआ जारी, ऐसे करें चेक

CGBSE 10th 12th रिजल्ट 2022 

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

कब आयोजित हुई थी 10वी और 12वी की परीक्षा

राज्य सरकार में मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने  कल ही बताया था कि सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। इसका रिजल्ट 14 मई की दोपहर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च 2022 के बीच राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में  किया गया था। सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने और 12 करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 

CGBSE 10 वीं, 12 वीं  में टॉप 

रायगढ़ की लड़कियों ने टॉप किया । रायगढ़ की दो लड़कियां – कक्षा 10 की छात्रा सुमन पटेल ने 98.67% और कक्षा 12 की छात्रा कुंती साव ने 98.20% अंक लाकर इन्होंने छत्तीसगढ़ में 2022 की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है।  

CGBSE छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वीं का टॉपर मिलिए रायगढ़ की लड़की कुंती साव से, जिन्होंने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए, सीजी बोर्ड कक्षा 12 की टॉपर हैं।

CGBSE कक्षा 10 वी के टॉपर्स से मिलें 

  1. सुमन पटेल (रैंक 1) 
  2. सोनाली बाला (रैंक 1) 
  3. आशिफा शाह (रैंक 2) 
  4. दामिनी वर्मा (रैंक 2) 
  5. जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2) 
  6. मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2) काहेफ अंजुम (रैंक)  2) कमलेश सरकार (रैंक 2) 
  7. मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
  8.  कृष्ण कुमार (रैंक 3) 
  9. ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
  10. हर्षिका चौराडिया (रैंक 3)

मुख्यमंत्री ने क्या घोषणा की थी 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के सभी टॉपर छात्रों को अब हेलीकॉप्टर से घूमने का मौका मिलेगा। सरकार ने ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 स्थान लाने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।

CGBSE 10वी और 12वी रिजल्ट वेबसाइट 

 CLICK HERE पर जाकर आप अपने 10वी और 12 वी का रिजल्ट चेक कर सकते है। और छात्रों को रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों के साथ अपनी मार्कशीट की जांच करने की सलाह दी जाती है। 

वेबसाइट, में जाएं ।

CGBSE Wbsite link screenshot

CLICK FOR RESULT लिंक पर क्लिक करें ।

अपना रोल नंबर डाले ।

रिजल्ट आपको स्क्रीन पर स्क्रीन पर दिख जाएगा।

 भविष्य के जब तक मार्कशीट नहीं आ जाए आप इसकी  एक हार्डकॉपी जरूर रखे ।

इन्हें भी पढ़े –

Netional Technology Day नेशनल टेक्नोलॉजी डे

Leave a Comment