Aisa Cup 2022 Update : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट के चर्चाएं तेज़ होने लगी हैं| फैंस विराट कोहली और बाबर आज़म के साथ साथ शाहीन शाह आफरीदी बनाम रोहित शर्मा और के एल राहुल के मुकाबले को देखने के लिए भी बेताब हैं| लेकिन यहां पर पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदों को झटका लगा है| क्योंकि टीम के स्टार स्ट्राइकर गेंदबाज़ शाहीन शाह आफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं| और भारतीय फैंस भी निराश हुए जब एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह बाहर हुए थे| एशिया कप से पहले जहाँ भारत के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का ज़िक्र लगातार हो रहा है| एशिया कप 2022 के लिए सभी टीमों का एलान हो गया है| इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, वहीं फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा|
एशिया कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान होगी| श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है| वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा| आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ही पहले एशिया कप होना था| लेकिन अब इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया गया है| हालांकि इसकी मेजबानी श्रीलंका ही करेगी| पर इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा|
शाहीन शाह अफरीदी की जगह कौन होगा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं| अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कौन खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से जुड़ेगा| इस पर चर्चा होने लगी है, और खिलाड़ियो की लिस्ट में सबसे पहला नाम हसन अली का सामने आ रहा है| हसन पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हैं, हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं| जिनमें उन्होंने 60 विकेट हासिल किया है, और वह शाहीन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे चल रहे हैं| तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को चोट लगने के कारण सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे|
Aisa Cup 2022 Update कौन-कौन ग्रुप में होगी टीमें
एशिया कप में इस बार छह टीमें भाग ले रही हैं, इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा रहा है| ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ एक क्वालिफाइंग टीम होगी| वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है| सभी टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी| ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी| वहीं सभी टीम एक दूसरे से भिड़ेगी| और यहां से टीम टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी| इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा|और भारत में एशिया कप 2022 का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा| एशिया कप के सभी मुकाबला 7:30 बजे शाम को शुरू होंगे|
मोहम्मद रिज़वान रोहित शर्मा
एक तरफ रोहित शर्मा जहां रन बनाने के मामले में न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के बाद दुनियां के न.2 बल्लेबाज़ से एक हैं| , रोहित ने अब तक 132 टी 20 मैचों में 3487 रन बनाए हैं, वहीं 4 शतक व 27 अर्धशतक अब तक लगा चुके हैं| ख़ास बात ये है कि रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में विश्व में सबसे ज़्यादा चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ खिलाडी भी हैं | दूसरी तरफ़ मोहम्मद रिज़वान ने अब तक 56 टी 20 मैच खेले हैं और 1662 रन बनाए हैं|
साथ ही 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए रिज़वान के लिए रोहित को टक्कर देना काफ़ी मुश्किल होगा| ये मैच देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा कि 28 अगस्त को कौन सा ओपनर चमकेगा इस तरह मोहम्मद रिज़वान हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए है| लेकिन पिछले मुकाबले के हीरो रहे है|, जब टी-20 विश्व कप में उन्होंने भारत के खिलाफ़ 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे|
Aisa Cup 2022 Update के लिए सभी देश के टीमो का चयन
- भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर|
- पाकिस्तान – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर|
- अफगानिस्तान – हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, नवीन उल हक़, नूर अहमद, फरीद अहमद मालिक, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज|
- श्रीलंका – दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), , आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर)|
- बांग्लादेश – मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन मुश्फिकुर रहीम, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन,महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ एमोन, आफीफ होसैन|
Aisa Cup 2022 Update 28 अगस्त को भारत V/S पाकिस्तान
एशिया कप के लिए पांचों देश भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है| वहीं छठी टीम अभी फाइनल होनी बाकी है| 27 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा| और वहीं दूसरे मुकाबले में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी| फाइनल 11 सितंबर को होगा वहीं टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जायेंगे| इस तरह एशिया कप के टीमो के लिए चयन हुवा है|
इन्हें भी पढ़े – Shubman Gill Cricket Update : दुसरे एकदिवसीय मैच से पहले शुभमन गिल ने राहुल द्रविण की सलाह का किया खुलासा