Slayy Point के पापुलर यूटूबर Abhyuday Mohan जो आज कम उम्र में इतने पापुलर है ,इस ब्लॉग में हम आपको अभ्युदय मोहन के लाइफ से जुड़ी कुछ interesting फैक्ट्स बताने जा रहे है!
- 2 जनवरी 1998 को मुंबई में जन्मे अभ्युदय मोहन ने वीडियो क्रिएट करने की शुरुवात फेसबुक से की थी।
- जब उन्हें फेसबुक से थोड़ा रिस्पॉन्स मिला तो उन्होंने 2016 में अपने youtube journey की शुरुवात की।
- अभ्युदय ने अपनी स्कूल के पढ़ाई मुंबई के Ryan इंटरनेशनल स्कूल से की और वहां इसकी मुलाकात गौतमी कावले से हुई। आगे चलकर अभ्युदय और उसकी फ्रेंड गौतमी को youtube पर अपना वीडियो डालने का आइडिया आया।
- दोनो ने अपना youtube चैनल पहले silly point के नाम से स्टार्ट किया और उस पर क्रिकेट के review aur roasting वीडियो डालने लगे लेकिन उनको इसमें सफलता नही मिली।
- फिर उन्होंने अपने youtube चैनल का नाम Silly Point से बदलकर Slayy Point कर दिया और फिर इस चैनल पे वो लोगो के फनी roasting और memes के review डालने लगे . ऑडियंस को उनका कंटेंट पसंद आने लगा ।
- और इसी यूजर इंगेजिंग कंटेंट के कारण आज slayy point चैनल पर 7.4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
- slayy point चैनल के हर विडियो पर लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) views आते हैं अभी तक इस चैनल पर टोटल 1734 मिलियन यानी की 173 करोड़ विडियो views है।
- अभ्युदय और गौतमी का slayy point के अलावा 2 youtube चैनल और है । एक youtube चैनल का नाम Slayypop है जो एक गेमिंग चैनल है और जिसपर टोटल 1.8 मिलियन सब्सक्राइबर है जबकि दूसरे youtube चैनल का नाम slayy shorts है जिसपर 1.2 मिलियन का सब्सक्राइबर है
- राजकुमार राव,मौनी राय और वेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेटर डी जे ब्रावो तक भी अभ्युदय और गौतमी के साथ slayy point चैनल पर वीडियो में फीचर हो चुके है।


- पंचायत वेब सीरीज के एक बहुत ही फेमस कैरेक्टर बिनोद slayy point के कारण ही इतने ज्यादा फेमस हुए थे। दरअसल जब slayypoint के रैंडम वीडियो पर बिनोद थारू नाम के एक विवर ने अपना नाम सिर्फ “Binod” कॉमेंट किया ,तब अभ्युदय और गौतमी ने इंडियन garbage कॉमेंट के नाम से इस टॉपिक पर वीडियो बना दिया और इस वीडियो में फिर बिनोद बिनोद करके कॉमेंट आने लगे यहां तक की अन्य यूट्यूबर के वीडियो पर भी जा जा करके लोग कॉमेंट में सिर्फ बिनोद लिखने लगे.और अगले 48 घंटो में लोग twitter में भी जा करके #binod शेयर करने लगे और यह बिनोद ट्रेंड करने लगा..इसके बाद मुंबई पुलिस और ट्विटर इंडिया ने slayy point को टैग करते हुए बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया आखिरकार Binod को ट्रेंड कराने मे अभ्युदय और गौतमी का ही श्रेय जाता है।
- पापुलर यूटुबर मिथपैट, एंग्री प्राश, सौरव जोशी ये सब अभ्युदय और गौतमी के बहुत अच्छे दोस्त हैं।


- अभ्युदय और गौतमी का इंटरेक्शन साउथ एक्टर्स से होते रहता है, केजीएफ एक्टर यश के साथ और अभी अभी रश्मिका मंदाना के साथ भी कोलाब वीडियो कर चुके है।


- अगर नेटवर्थ की बात करे तो slayy point channel पर अब तक 1734490037 something व्यूज है ,अब इंडिया में यूट्यूब पर लगभग 3000 व्यूज पर 1 डॉलर बन जाता है उस हिसाब से कैलकुलेट करे तो अब तक 580000 डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपए टोटल अर्निंग सिर्फ यूट्यूब एडसेंस की है ।
- अगर स्पॉन्सर शिप की बात करे तो एक स्पॉन्सर से गिरी से गिरी हालत में रफली 50000 से 100000 तक कमाया जाता है ।और इसके अलावा दो और चैनल को मिला दिया जाए तो टोटल 8 करोड़ के आस पास अभ्युदय और गौतमी कावले की इरानिंग है। अगर इसको 50- 50 करे दो दोनो का इंडिविजुअल इनकम 4 करोड़ के आसपास अमाउंट होगा।
- अभ्युदय के फैमली में उसके मम्मी, पापा और एक बहन और एक भाई है, पापा का नाम रविंद्र मोहन मां का नाम यामिनी मोहन और भाई का नाम अभिनय मोहन है ।अभ्युदय की अभी शादी नहीं हुई है और न ही अभ्युदय की कोई गर्लफ्रेंड है ,हालांकि ज्यादातर ऑडियंस को यही लगता है की अभ्युदय की यूट्यूब पार्टनर गौतमी ही अभ्युदय की गर्लफ्रेंड है।
Must Read – Vidya Balan : अभिनेत्री विद्या बालन ने सिनेमा जगत में ऐसे हासिल किए अपना मुकाम
इस पोस्ट को सोशल मिडिया पे शेयर करे