Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Galaxy M55 5G लॉन्च करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि Samsung की ओर से एक और मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस डिवाइस को भारत में लांच करने की अनुमति मिल चुकी है. लेकिन अभी इसकी पुख्ता डेट की जानकारी नही मिल पायी है. अ
ब इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसी कड़ी में सैमसंग का मिड रेंज बजट फोन Samsung Galaxy M55 5G बहुत जल्द मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। अब डिवाइस को एफसीसी और डेकरा वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसमें फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल देखने को मिली है। आइये भारत में लांच होने वाले इस जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में जान लेते है इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर क्या मिल रही है.
Samsung Galaxy M55 Expected Specifications
Samsung Galaxy M55 5G में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगाया जा सकता है। स्टोरेज के मामले में भी इस फोन को फ़हद अच्छा मन जा रहा है इसमें डाटा सेव करने हेतु गीकबेंच पर Galaxy M55 5G स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ देखा गया था। यानी कि फोन का बेस मॉडल 8GB के साथ आ सकता है।
डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो गीकबेंच लिस्टिंग में यह 2.40 गीगाहर्टज चिपसेट से लैस होने डिटेल मिली थी। यानी कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। कनेक्टिविटी को लेकर माना जा रहा है कि Samsung Galaxy M55 5G फोन GPS/BDS/Galileo/Glonass, Bluetooth, NFC, LTE और 5G कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा।
- Read more: जल्द रहा है POCO का ये धांसू फोन POCO X6 Neo के स्पेसिफिकेशंस (लीक) ये स्मार्टफोन आपके व्लॉग को और भी बनायागा शानदार
- Read more: अरे बाप! अब आ गया सेल्फी में अपना जलवा बिखेरने वाला POCO का तगड़ा 5G स्मार्टफोन 64 Mp कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ, जल्दी करे
Samsung Galaxy M55 Smartphone Battery & Camera
Samsung Galaxy M55 5G फोन में 45W फास्ट चार्जर होने का पता चला है। दरअसल यहां EP-TA845 एडेप्टर की जानकारी मिलती है जो बताती है कि फोन में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर आने वाला है। इगैलेक्सी M54 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
कैमरा फीचर्स के बात करें तो कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा सकती है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy M55 Price Launch Date in India
Samsung Galaxy M55 का यह फोन का लंच डेट सामने नही आया है 91mobiles के अनुसार May 8, 2024, को बताया गया है. सैमसंग की तरफ से मिलने वाला यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा बजट में रहने वाला है क्योंकि कंपनी ने फोन को सभी का बजट देखकर ही बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ₹32,990 (अनुमानित) बजट में आसानी से मिल जाएगा। इसकी रेंज कम ज्यदा भी हो सकती है. यह स्मार्टफोन के परर्फोमेंस और बिक्री पर निभर करती है.
Samsung Galaxy M55 Review & Other Details
फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। फिंगरप्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी भी इसमें दी गई है। Samsung Galaxy M55 फोन में ट्रिपल बैंड वाइ-फाइ भी होगा। इसके कनेक्टिविटी डिटेल्स भी यहां पता चल रहे हैं। फोन में GPS/BDS/Galileo/Glonass, Bluetooth, NFC, LTE, और 5G कनेक्टिविटी बताई गई है। फोन के अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है। साथ में Adreno 644 GPU की पेअरिंग होगी। यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है।
UV SUD लिस्टिंग में सामने आया है कि इसके एडाप्टर का मॉडल नंबर EP-TA845 और EP-TA845 001 है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम55 को Nemko सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है और यह केवल मॉडल नंबर SM-M556E/DS दर्शाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि FCC सर्टिफिकेशन फिलहाल फोन का पूरा डिज़ाइन नहीं दिखाता है।