iQOO 9T : तो दोस्तों हम बात करने वाले है iQOO 9T की ये फोन जो है onePlus 10T से क्योकि iQOO 9T की ही काफी एक्सायटिंग है| iQOO 9T के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कंपनी ने पहले ही कर दिया था| और यह स्मार्ट फोन स्मार्टफोन आज इंडिया में आज 2 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया गया है| फ़ोन के पीछे आप देखोगे तो v1 प्लस स्टीकर चिका हुवा है| यह ब्रांड का फ्लैगशिप हैंडसेट होगा, जो दमदार फीचर्स के साथ आया है| साथ ही इस फोन पर फेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है|
iQOO 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा| और जबरदस्त स्मार्ट फोन होने वाला है इसे चलाने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है| इससे पहले कंपनी 9-सीरीज में तीन फोन लॉन्च कर चुकी ह| अब कंपनी में बाजार में दूसरा ब्रांड iQOO 10 सीरीज लॉन्च कर दी जानकारियां दी है| आइये इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते है|
iQOO 9T Prise in India
iQOO 9T की प्राईस ICICI कार्ड के में खरीदने पर 4,000 रुपये की iQOO डिवाइस के एक्सचेंज पर 7,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट मिल सकता है| और गैर-iQOO फोन को 5,000 रुपये में एक्सचेंज किया जा सकता है। कस्टमर 12 महीने की ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। वैसे तो अभी फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है| लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये एंड्रॉयड फ्लैगशिप डिवाइस एक प्रीमियम सेगमेंट में आएगा| इसकी १२ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 54,999 रूपये बताई गयी है| और इस मोबाइल फोन को लेने पर ICICI कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको 4000 का डिस्काउंट भी दिया जायगा|
इस फोन का फीचर्स
इस डिवाइस में 6.78-इंच की फुल-एचडी + AMOLED 120Hz स्क्रीन दी जायगी| इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है| बात करते है इसकी प्रोसेसर की तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है| इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इस स्मार्ट फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हो सकता है| भारत में इस स्मार्ट फोन की कीमत 49,999 रुपये होनी बताई गयी है| इसमें फोन में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है| फ्रंट कैमरा को 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है|
iQOO 9T स्मार्ट फोन की खासियत
iQOO 9T स्मार्ट फोन की खासियत के बारे में बात की जाये तो यह फोन फोन 4700mAh की बैटरी से लैस होगा। उम्मीद है कि लॉन्च से पहले ब्रांड हैंडसेट के बारे में और जानकारी देगा। यह सैमसंग द्वारा 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ E5 ग्रेड AMOLED पैनल को स्पोर्ट करने की पुष्टि की गई है। डिवाइस को 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस की अंधेरे और नाइट के टाइम में भी फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा और यह बेस्ट सेल्फी फोन होगा|
स्मार्ट फोन कहाँ उपलब्ध होगी
अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के साईट पर आपको आसानी से मिल जायगी| , iQOO 9T को BMW मोटरस्पोर्ट लाईवरी और सॉलिड ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
iQoo 9T 5G Specifications
iQoo India के द्वारा शेयर किए गए टीज़र के अनुसार, iQoo 9T क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन8+ Gen 1 chipset के साथ आएगा। साथ ही वीवो, वीवो वी 1 + से एक अलग कैमरा चिप होगा। iQoo 9T 5G टीज़र में “20X ज़ूम” के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया गया है। जिसे डिजिटल ज़ूम कहा जाता है। इस्तेमाल के दौरान फोन काफी ज्यादा स्मुथिंग रहेगा चलने में यानि की आपको फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी| इस फोन में 4700mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
जब फोन गर्म हो जायगी उसके लिए इस मोबाइल फोन में खास वेपर कूलिंग चेम्बर लगाया गया है। साथ ही Dual X-Axis Linear Motor का इस्तेमाल भी किया गया है। अच्छा ऑडियो और वीडियो के लिए फोन में Dual Stereo स्पीकर लगाये गए है| यह डिवाइस 5G है और इसमें बेहतर स्पीड के लिए 9 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। फोन को IP 52 रेटिंग में मिली हुई है| जिसके जरिये से फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है।
ये भी पढ़े – Upcoming Mobile In India 2022 : जाने अगस्त में आने वाला स्मार्ट फोन के फीचर्स और अन्य जानकारियाँ