Goa कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल - faaduindia.com

Goa कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल

Goa जो भारत का फेमस टूरिस्ट प्लेस यानी Sea Beach है।  यहां की नजारे दिलों को छू जानें वाला होता है। यहां का नाईट पार्टी, क्लब, कसीनो, डिस्को लाइट रिसोर्ट,बड़े बड़े नारियल के पेड़ सुंदर नजारे और समुद्र के किनारों जाकर मस्ती करना ।  अगर आप भी गोवा जानें की तयारी कर रहें हैं और गोवा घूमना चाहते है| गोवा कौन से महीने में जाना चाहिए और गोवा में कौन कौन से प्लेस हैं।ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेंगी|

गोवा जो क्षेत्र फल की दृष्टि से भारत का छोटा राज्य हैं । गोवा महाराष्ट्र और कर्नाटक से घिरा हुवा है ।और इसी को घूमने के लिए हर साल लाखों और हजारों लोग यहां घूमने आते है। वैसे तो गोवा हम कभी भी घूम सकते है लेकिन नवंबर से फरवरी का महीना बेस्ट होता है ।

Goa का बीच भारत ही नही विदेशों में भी बहुत फेमस है और देश विदेश से लोग यहाँ के बीच की सुंदरता को देखने आते हैं। भारत में काफी सारे बीच है लेकिन गोवा की बीच की भारत में एक अलग ही पहचान है। Goa समुद्र की तटो पर बसा हुवा है। यहाँ पर भारतीय परम्परा के अनुसार लड़कियों को अपने मन पसन्द कपडे पहनने की पूरी आजादी दी जाती है। गोवा में फेमस जगहों पर क्लब, डिस्को आसानी से देखने को मिल जायेंगे। आप वहां पर दारू, व्हिस्की, बियर से पार्टी कर सकते हो।यहाँ के बीचों की ख़ास बात यह है की बीच के पास ही बैठने और एन्जॉय करने के लिए काफी सुविधा मौजूद रहती है जिससे आप दिन हो या रात बीच का आनंद ले सकते हो। गोवा में और भी बहुत सारी  जगह है, जहां आप घूम सकते है।

गोवा पहुँचने का सही समय (Best time to visit Goa)

सर्दियों में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। वहीं बरसात के मौसम में तेज़ बारिश होती है।गोवा  किस मौसम में जाना चाहिए तो उनको बता दूँ अक्टूबर से जनवरी के महीने Goa जाने के सबसे सही समय होता है । गर्मी का समय कम बजट में गोवा घूमने के लिए सही है। पर अभी इस समय बहुत ज्यादा गर्मी रहती तो इंज्वॉय करने का मजा ही नही आता है।

Goa में कहाँ कहाँ घूमें

वैसे तो Goa भारत का बहुत ही शानदार जगह हैं जहां आप अपने छुट्टियां इंज्वॉय कर सकते है। आपको यहां घूमने के लिए बाईक या साइकिल किराए में मिल जाएगी| इसके सहारे आप गोवा में बहुत सारा जगह  Explore कर सकते हैं, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है।

  • पालोलेम बिच (Palolem Sea-Beach)
  • अगोंडा बीच( Agonda Beach)
  • अंजुना बीच ( Anjuna Beach )
  • कैलंगुट बीच ( Calangute Beach )
  • बागा बीच (Baga Beach Goa)
  • वाटर स्पॉट बिच (Water Spot Sea-Beach)

पोलोलेम बिच

पोलोलेम साउथ गोवा में है । जिसे बटर फ्लाई बीच भी कहा जाता है । पलोलेम बीच Goa में घूमने के लिए बहुत अच्छा जगह है। पालोलेम समुद्र बीच  हमेशा आपके लिए हर तरह आपकी खुशियां का ख्याल रखने वाला बीच है। इस बीच के किनारों में बनी झोपड़िया और अच्छी खाने पीने की चीजों का मजा ले सकते है ।अगर आप भी शोर-शराबे से परे कोई बीच पर Goa में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पालोलम बीच पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं। पालोलेम बीच दिन और रात दोनों समय घूमने और घूमने के लिए एक सुरक्षित जगह है। लेकिन समुद्र तट पर बहुत अंधेरा है। पालोलेम बीच में साइलेंट नॉइज़ डिस्को समुद्र तट से कुछ ही कदम की दूरी पर है। यह क्लब वयस्कों के लिए हेडफोन पार्टी आयोजित करने के लिए जाना जाता है।

 अगोंडा बीच(Agonda Beach)

अगोंड़ा बीच बहुत ज्यादा लंबा-चौड़ा और बहुत बड़ी जगह में फैला हवा है| यह पालोलेम बीच से लगभग बीस मिनट की दूरी पर है। आप यहां समुद्र में  मस्ती करने के लिए बोटिंग की मदद ले सकते हैं ।ठंड के दिनों में यहां पर बैठकर धूप का मजा लेने में बहुत मजा आता है। गोवा जाने के बाद आपको जल्दी वापस लौटने का मन भी नही होगा। अगोड़ा बीच गोवा का एक बहुत ही ज्यादा फेमस बीच है । अगोंडा बीच में आपको ऐतिहासिक चीजे भी देखने को मिलेंगी जो 17 वी सदी में बनाई गई है|

agonda beach
agonda beach

अंजुना बीच (Anjuna Beach)

अंजुना बीच घूमने का अलग ही मजा है ।अंजुना बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की  वर्णन काफी सटीक है । घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से फ़रवरी है |अगर आप अंजुना बीच जाने के लिए फ्लाइट से जायेंगे । तो गोवा शहर का डैबोलिम एयरपोर्ट सबसे नजदीक पड़ता हैं। एयरपोर्ट से अंजुना बीच  की दूरी लगभग 46 किलोमीटर हैं। यहां पर रात के समय में घूमने फिरने एवं रहने के पूरा व्यवस्था भी है। अंजुना बीच उत्तरी गोवा में पणजी से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काफी अच्छा घूमने लायक खूबसूरत जगह है।

Boat ride goa
Boat ride goa

कैलंगुट बीच (Calangute Beach)

कैलंगुट बीच में समुद्र तट के किनारे सैर कर सकते हैं और । साथ ही  रेत की मूर्ति बनाने का आनंद लिया जा सकता हैं। अंजुना बीच से कैलंगुट बीच की दूरी सिर्फ 9 किलोमीटर होती हैं ।ये नॉर्थ गोवा का सबसे बड़ा बीच है। यहां पर नवंबर और दिसंबर में हजारों की संख्या में लाखो कपल और फैमिली आते हैं। यहां पर  बीच में अपने वाटर स्पोर्ट, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बनाना राइड और जेट स्कीइंग के लिए यह बीच फेमस है। इसके आलावा भी बहुत सारी जगह है। जो यहां पर काफी फेमस है ।  कैंटारे, हिप्स्टर, सूजा लोबो, आईवीवाई, टॉनिक हार्ड रॉक होटल, मून पब और क्लोव में मस्ती करना । कलंगुट बीच के नजदीक ही कुछ अन्य प्रमुख जगह भी हैं जहां पर आप घूमने जा सकते हैं और अपनी यात्रा को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

Beach Resort
Beach Resort

वाटर स्पॉट बिच (Water Spot Sea-Beach)

यह वाटरफॉल पणजी से 78 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं यहां पर लोग भारत के अलग-अलग कोनों के अलावा अलग-अलग देशों से भी आते हैं।

यहां पर आप ट्रैकिंग एवं हाइकिंग भी कर सकते हैं यहां पर लगभग 10 किलोमीटर के आसपास ट्रैकिंग ट्रैक भी उपलब्ध हैं।

इस वाटरफॉल का पानी इसके नाम की तरह ही दूध जैसा सफेद एवं साफ हैं। सच में दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत एवं आकर्षक लगता है। 320 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Water spot beach
Water spot beach

बागा बीच (Baga Beach Goa)

यहां बागा बीच के पास के नाइटक्लब में हमेशा भीड़ देखने को मिलती है। अगर आपको क्लब पसंद है तो इस बागा बीच के पास बहुत सारे नाइटक्लब देखने को मिल जाएंगे।बागा बीच गोवा में घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी एवं फेमस बीच में से एक हैं| यह बीच पानी का खेल, नाइट पार्टी, समुद्री स्वादिष्ट खानों के लिए फेमस है। गोवा फैमिली ट्रिप, हनीमून ट्रिप, छुट्टी  आदि के लिए काफी फेमस है।बागा बीच, कैंडोलिम बीच और अंजुना ये तीनों बीच कलंगुट के पास ही हैं। आप यहां पर घूम सकते है। इसके अलावा यहां पर अगुआड़ा किला भी है जहां पर आप कैब के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। शापिंग भी अच्छी खासी कर सकते है । गोवा के किसी भी बीच में आप शापिंग कर सकती हैं ।

गोवा कैसे पहुंचे?

फ्लाइट से Goa कैसे जाएं

अगर आप हॉलिडे प्लान कर रहें है | अगर आप गोवा जा रहे हैं और आपकी दूरी 300 किलोमीटर से ज्यादा है तो ट्रेन की अपेक्षा फ्लाइट से जाना ज्यादा बेहतर रहता है। ऐसा कर न सिर्फ आप समय बचाते हैं बल्कि थकान से भी बचते हैं | और अच्छे से इंजॉय कर पाते हैं। फ्लाइट थोड़ी महंगी जरूर पड़ती है लेकिन अगर आप प्लानिंग के साथ इसे 30 दिन से 90 दिन पहले करा लें तो सस्ते में काम बन सकता है।

गोवा पहुंचने के लिए आपको अपने नजदीकी एयरपोर्ट में जाना होगा। और टिकट बुक कराना होगा । अपने नजदीकी एयरपोर्ट से डायरेक्ट गोवा का ही टिकट मिल जाता है ।  और अगर आपको अपने शहर से टिकट ना मिले तो आप  दूसरी शहर से फ्लाइट पकड़ कर गोवा जा सकते हैं। और गोवा का नजदीकी एयरपोर्ट गोवा में ही डैबोलिम एयरपोर्ट है जहाँ आप लैंड करेंगे | लेकिन ये एयरपोर्ट शहर से 30 किमी. की दूरी पर हैं । तो ज्यादा कुछ दिक्कत नही होगी ।

ट्रेन से Goa कैसे जाएं

आप चाहे तो ट्रेन से भी गोवा जा सकते हैं | क्योकि निकटम रेलवे स्टेशन मडगाँव और वास्कोडिगामा दोनों जगह में हैं | ये रेलवे लाइन मुबई और देश के सभी राज्यों से जुड़े हुए हैं | और अपने राज्य से आसानी से टिकट बुक करके गोवा घुमने जा सकता हैं | और वहां जाकर वंहा का लुत्फ़ उठा सकते हैं |

बाई रोड बाइक कार से Go aकैसे जाये

आजकल बाईक या कार से बाई रोड गोवा घूमने जाना कोई बड़ी बात नही होती । क्योंकि बाईक और कार से जानें में मजा भी आता हैं। और हम कोई एक जगह स्टे भी कर सकते है । गोवा आने जानें का पेट्रोल का खर्चा लगभग 4000 में हो जाएगी | और आगे आपको कोई दिक्कत भी नही होगी। वैसे तो आप किसी से पूछ सकते हैं । या गुगल की मदद से आप गोवा की यात्रा आसानी से कर सकते है । गोवा की लहलाती समुद्र की किनारा बहुत रोमांटिक और दिलचस्प होता है |

यह भी देखें –

Mandvi Beach कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल

Jagannath Puri कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल

Pondicherry कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.