गब्बर इस बैक मूवी की तरह हॉस्पिटल माफिया के भ्रष्टाचार के शिकार हुए है अभनपुर के लिकेश का परिवार

दरअसल आप लोगो ने अक्षय कुमार की मूवी गब्बर इस बैक मूवी तो जरूर देखी होगी। इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल माफिया आम जनता के स्वास्थ्य और भावनाओं से खिलवाड़ करती है। इस मूवी में एक सीन में दिखाया गया है की अक्षय कुमार जब एक मरे हुए आदमी को जब एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बीमार है कहकर एडमिट करते है तो हॉस्पिटल के लालची मैनेजमेंट जरा से पैसे के लालच में उस मृत हुए व्यक्ति का झूठा इलाज करते हुए उसके परिवार को गुमराह करती है।

इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ के अभनपुर ब्लॉक के डोंगीतराई गांव के निवासी लीकेश कुमार साहू के परिवार के साथ देखने को मिलता है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल डोंगीतराई, अभनपुर निवासी लिकेश कुमार साहू की पत्नी का शादी के कुछ ही सालों बाद गर्भावस्था के दौरान अभनपुर के निजी अस्पताल कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी में प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। यह घटना 12 अप्रैल 2022 का है।

आज इस घटना को पूरे 9 महीने पूरे हो चुके है लेकिन जब लिकेश ने अपनी पत्नी के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आयदन दिया तो स्वास्थ्य अमला और स्वास्थ्य जांच अधिकारी मामले की लीपापोती करते हुए मामले को घुमाते रहे और आज तक लिकेश को मृत्यु प्रमाण पत्र नही मिल पाया है।

क्या कहते है स्वास्थ्य अमला अधिकारी

इस घटना क्रम से संबंध रखने वाली सी एच सी अधिकारी से जब लिकेश ने निवेदन किया तो उनके द्वारा भी मृत्यु की पुष्टि की गई और कई बार समक्ष बयान भी दर्ज किए गए। लेकिन पूरे 9 महीने के बाद भी लिकेश मृत्यु प्रमाण पत्र नही मिल पाया है।

लिकेश के प्रेस विज्ञप्ति व प्रस्तुत आवेदन

Screenshot 2023 01 31 15 32 10 13 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f 1
Screenshot 2023 01 31 15 33 10 06 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2023 01 31 15 33 26 69 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2023 01 31 15 33 40 90 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2023 01 31 15 34 27 20 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2023 01 31 15 34 42 00 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2023 01 31 15 34 51 61 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f

दोस्तो अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि लिकेश की परेशानी सरकार तक पहुंच सके और मामले को हल्के में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके।

इस पोस्ट को फेसबुक व्हाट्स एप और ट्विटर पर शेयर करे

Leave a Comment