Happy Birthday Sushant Singh Rajput : 10 बाते जो आप सुशांत सिंह राजपूत के बारे में नही जानते

Post Contents

Basic info –

नामसुशांत सिंह राजपूत
जन्म21 जनवरी 1986
जन्मस्थानमालदीहा पूर्णिया बिहार
मृत्यु14 जून 2020
आयु34 वर्ष(मृत्यु के समय तक)
पढ़ाईइंजीनियरिंग ड्रॉपआउट
कालेजदिल्ली कालेज ऑफ इंजीनियरिंग ( DCE अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी DTU)
अफेयर गर्लफ्रेंडअंकिता लोखंडे 2011 से 2016, रिया

Interesting एंड शॉकिंग facts about Sushant Singh Rajput

उसकी लाइफ से जुड़ी कुछ विवादें –

  1. जब सुशांत और अंकिता लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे तब अंकिता ने सुशांत का फोन चेक करते हुए हुंहे थप्पड़ मारा था।
  2. 2017 में जब आइफा ने शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया था तब सुशांत @iifa hhahahahaha करके ट्वीट किया था जिसके लिए वो ट्रोल भी हुए थे।
  3. 2018 में कुछ फैंस मुबई के बांद्रा में जब सुशांत के घर के बाहर तमाशा कर रहे थे और एक फैंस ने तो सुशांत के गॉर्ड को मारा था, तब सुशांत ने उन फैंस को अपशब्द कहने पड़े थे जो हंगामा कर रहे थे।
  4. सुशांत के जीवन के सबसे अंतिम फिल्म दिल बेचारा , जो सुशांत की मृत्यु के बाद रिलीज हुई थी , तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत पर अपने को एक्ट्रेस संजना सांघी को छेड़खानी के लिए #meetoo मूवमेंट के समय आरोप भी लगा था , लेकिन बाद में संजना सांघी ने खुद ट्वीट करके इसको सरासर झूठ और अफवाह बताई थी।
  5. जब सुशांत के नाम को भी #metoo मूवमेंट में नाम घसीटा गया था तो ट्विटर ने सुशांत के अकाउंट से यूजर बैज को हटा दिया था।
  6. जब करनी सेना ने फिल्म पद्मावत का विरोध किया था उस समय सुशांत फिल्म पद्मावत के सपोर्ट में आ गए थे और उन्होंने अपना नाम राजपूत को हटा लिया था।
  7. सुशांत सिंह अपने मां से बहुत प्यार करते थे। उसकी मां की मृत्यु साल 2002 में ही हो गई थी।सुशांत के फैमिली में उसके उसके पापा के अलावा चार बड़ी बहन है ।जिसमे से एक बहन मीतू सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेटर थी, एक बहन प्रियंका सिंह वकील और एक बहन स्वेता सिंह अमेरिका में रहती है।
  8. 8. सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू बीजेपी से विधायक है और सुशांत के सबसे बड़े जीजू ओम प्रकाश सिंह हरियाणा सरकार में एडिशनल डीजेपी है।
  9. हालांकि सुशांत ने एक्टिंग सीखने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी लेकिन वो बचपन में पढ़ाई में टॉप करते थे। दिल्ली कालेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले सुशांत 10 और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को पास कर चुके थे।
  10. सुशांत को फिजिक्स सब्जेक्ट में काफी इंटरेस्ट था, उन्होंने बचपन में फिजिक्स में ओलंपियाड कंपटीशन भी जीता था। उन्हें खगोलीय पिंडो और अंतरिक्ष विज्ञान में भी काफी रुचि थी। उनके पास मिड 14 LX 600 दूरबीन भी थी।

इन्हें भी पढ़े – 22 january celebrity birthdays | जाने 22 जनवरी को जन्म लिए लोग |aaj kiska birthday hai

जनवरी महीने में जन्म लेने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीस | Bollywood celebrities who born in January

Leave a Comment