देखिये हार चुकी पंजाब फिर जो हुवा वो वाकई दिल दहला देने वाली बात

गुजरात और पंजाब के बिच खेला गया, आईपीएल 2022 के 48 वे और सबसे रोमांचक एक महा मुकाबला | GT Vs PBKS

GT Vs PBKS

GT Vs PBKS – गुजरात और पंजाब के बिच खेला गया, आईपीएल इतिहास की दो बड़ी टीम एक दुसरे से भिड़े | इस बार हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन के सामने मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स की टीम खड़ी थी | इस बार यह गुजरात और पंजाब के बिच खेला गया, आईपीएल रोंगटे खड़े कर देने वाली बात हैं | गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और और पहले बल्ले बाजी का फैसला लिया | और गुजरात के टीम को पहले बल्ले बाजी के लिए बुलाया | उसके बाद रनों के बारिश करने से गुजरात के दो बेहतरीन फाम में चल रहे |

IPL 2022: GT vs PBKS Dream11

GT Vs PBKS- ओपनर बल्ले बाज मैदान में उतरे | और रिधिमान शाह और सुभमन गिल की इस जोड़ी पर गुजरात की टीम को इस बड़े मुकाबले में एक धमाके दर ओपनिंग शुरुवात देने की एक बड़ी जिम्मेदारी ली | लेकिन इस बार इस बार रिधिमान साह और बेहतरीन फाम में चल रहे, सुभमन गिल इस मुकाबले में गुजरात की टीम को कोई बढ़िया ओपनिंग शुरुवात नही दे पाए | और ना ही अच्छे से खेल पाए | और पारी के तीसरे ओवर में पहले ही गेंद में सुभमन गिल को ऋषि धवन ने रण आउट कर दिया | सुभमन गिल 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गये | सुभमन गिल जैसे बड़े विक्केट गिरने के बाद अब गुजरात की टीम के तरफ से साईं सुदर्शन को बल्ले बाजी के लिए भेजा गया | लेकिन साईं सुदर्शन के साथी खिलाडी और गुजरात के दुसरे ओपनर बल्लेबाज रिधिमान शाह जब पारी का चौथा ओवर खेलने आये | तभी रवाडा ने मयंक अग्रवाल के हाथो केच आउट करा दिया |

रिधिमान शाह 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गये | दो बड़े खिलाडियों शुरुवाती वोटो में हिट होने के बाद अब गुजरात के टीम दबाव में है | पंजाब की गेंदबाज़ गुजरात के बल्लेबाजो को बिलकुल भी मौका नहीं दे रहे थे | रिधिमान शाह के आउट हो जाने पर बल्ले बाजी करने आये गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी पंजाब के गेंदबाजों ने ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिकने दिया | और पारी का सातवा ओवर डालने आये, ऋषि धवन ने हार्दिक पांड्या को जितेश शर्मा के हाथो केच आउट करा दिया | हार्दिक पांड्या सात गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गये | हार्दिक पंड्या जैसे सेट बल्लेबाजों के आउट हो जाने पर अब गुजरात की बल्लेबाज़ी पूरी तरह दबाव में चली गयी है |

अब विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये डेविड मिलर के साथ मिलकर साईं सुदर्शन ने डगमगाई गुजरात के बारी को सम्हाले | साईं सुदर्शन इस मुकाबले में गजब के फाम में लग रहें | साईं सुदर्शन लगातार पंजाब के गेंदबाजों पर बड़े शोर्ट खेल रहे थे | इस समय पर साईं सुदर्शन को आउट करना पंजाब के लिए नामुमकिन सा हो गया था | लेकिन उनके साथ खिलाडी डेविड मिलर उनका साथ ज्यादा देर तक नही टिक पाए और पारी का बारहवा ओवर डालने आये | लियांग लिविंग स्टंट में सेट हो चुके डेविड मिलर को रवाडा के हाथो केच आउट करा दिया | डेविड ,ऑलर 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गये | एक समय पर सम्हलती दिख रही गुजरात की बारी अब फिर से लड़खड़ाने लगी थी |

अब साईं सुदर्शन का साथ देने इस साल गुजरात की तरफ से बेहतरीन फाम में चल रहे, राहुल देवतिया बल्ले बाज़ी करने मैदान में आये | और फिर यहाँ से साईं सुदर्शन और राहुल देवतिया ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों पर बड़े शोर्ट पर खेलना शुरु कर दिया | खास कर साईं सुदर्शन इस मुकाबले लाजवाब खेले | इसी बिच साईं सुदर्शन से अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया | साईं सुदर्शन और राहुल देवातिया ने मिलकर लगभग पारी के 16 वे ओवर तक बल्ले बाज़ी करी | और अपनी टीम को 112 रन तक पंहुचा दिया | लेकिन पारी का 17 ओवर और पारी का एक और निर्णायक जब ओवर डालने आये तो रवाडा ने इस ओवर में गुजरात की टीम को एक के बाद एक को दो बड़े झटके दिए | दरसल रवाडा ने इस ओवर के दूसरी गेंद पर सेट हो चुकी राहुल देवातिया को संदीप शर्मा के हाथो केच आउट करा दिया | राहुल देवातिया 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गये |

तो वही उनके तुरत बाद बल्लेबाज़ी करने आये राशिद खान को भी रवाडा ने जितेश शर्मा के हाथो केच आउट करा दिया | रवाडा इस मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी कर रहे थे | इसी कारण से गुजरात के बल्लेबाज़ अपना खाता नहीं खोल प् रहे थे | इसके बावजूद साईं सुदर्शन ही एकलौते ऐसे बल्ले बाज़ थे | गुजरात के तरफ से ऐसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर पा रहे थे | | इसी कार साईं सुदर्शन की बेहतरीन अर्धसतक पारी की चलते गुजरात की टीम ने 143 रनों का लक्ष्य पंजाब की टीम के आगे रखा |

इसके बावजूद गुजरात के लक्ष्य में 144 रनों का पीछा करने पंजाब के दो दिग्गज खिलाडी बल्लेबाज़ मैदान में उतरे | इस बार शिखर धवन के साथ जानी बेय्र्स्टो को पंजाब की बारी का आगाज करने मैदान में भेजा गया | शिखर धवन और जानी बेय्र्स्टो के इस जोड़ी से इस महामुकाबले में पंजाब की टीम को एक बढ़िया ओपनिंग शुरुवात दिलाने की उम्मीद, लेकिन गुजरात के 30 गेंदबाजों ने पंजाब के इन उम्मीदों को शुरुवाती ओवर में ही तोड़ दिया और पारी का 3सरा ओवर डालने मोह्हमद समि ने जानी बेयरस्टो को प्रदीप सांगवान के हाथो केच आउट करा दिया | जानी बेयरस्टो 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गये | जानी बेयरस्टो का विकेट जल्दी गिरने के बाद अब पंजाब के टीम के तरफ से भानुकाराज बक्सी अब बल्ले बाज़ी करने मैदान में आये | और फिर यहा से शिखर धवन और भानुकाराज बक्सी मिलकर पंजाब की पारी को सम्हालने का जिम्मा लिया | और शिखर धवन भानुकाराज बक्सी ने मिलकर एक अहम् मौके पर महवपूर्ण योजना बनायीं | इसी तरह इस साझेदारी के दौरान शिखर धवन गजब के फार्म में दिखाई दे रहे हैं |GT Vs PBKS

वहीं उनका साथ दे रहे भानुकाराज बक्सी भी लगातार चक्के चौके लगा रहे थे |इस बीच अब गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था | गुजरात के गेंदबाज़ शिखर धवन और  भानुकाराज बक्सी के साझेदारी को तोड़ने में पूरी तरह नाकामयाब रहे | गेंदबाज़ शिखर धवन और  भानुकाराज बक्सी के के इस जोड़ी ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को और भी ज्यादा बाधा दिया था | इस बीच शिखर धवन इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक भी पूरा कर लिया | | गेंदबाज़ शिखर धवन और  भानुकाराज बक्सी ने मिलकर पारी के 11 ओवर तक बल्ले बाज़ी करी और फिर अपने टीम को 97 रनों तक पंहुचा दिया | लेकिन फिर पारी का 12 ओवर डालने लाकी फोर्गुशन ने सेट हो चुके भानुकाराज बक्सी को एल.बी.डब्लू. आउट कर दिया | भानुकाराज बक्सी 28 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए |

GT Vs PBKS भानुकाराज बक्सी को आउट करने के बाद यहा पर गुजरात के गेंदबाजों के पास वापसी करने का एक अच्छा मौका था | लेकिन अब पंजाब के टीम के तरफ से सबसे धमाके दर बल्ले बाज़ यानि लिआम लिविंग स्टंट शिखर धवन का साथ देने अब मैदान पर उतरे | गुजरात के सभी गेंदबाजों ने पूरी जी जान लगा रहे हैं पंजाब के इन बल्ले बाजों को रोकने का पूरी कोशिश कर रहे थे | लेकिन फिर पारी का 16 वा ओवर डालने आये मोह्हमद समी के खिलाफ इस ओवर में लिआम लिविंग स्टंट ने अपने बल्लेबाज़ी की बारिश ही कर दी | लिआम लिविंग स्टंट ने इस ओवर की पहली गेंद पर ही आईपीएल 2022 के सबसे लम्बा छक्का लगा दिया| लिआम लिविंग स्टंट ने 117 मीटर लम्बा छक्का लगाकर गेंदबाज़ मोह्हमद समी को भी चौका दिया | तो वही उसकी दोनों ही गेंदों पर लिआम लिविंग स्टंट ने लगातार 2 छक्के लगाये और 16 ओवर में ही इस मुकाबले को ख़तम कर दिया | और पंजाब की टीम ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया | इस महामुकाबले में पंजाब के दो बड़े खिलाडी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई | पहले तो अपने गेंदबाजी से रवाडा ने गुजरात की बल्लेबाज़ी को चलने नही दिया | तो वंही पंजाब के धमाकेदार बल्लेबाज़ शिखर धवन ने इस मुकाबले में लाजवाब अर्धशतक पारी खेलकर पंजाब की टीम को जीत दिलाया | लेकिन इसके बावजूद आखिर में लिआम लिविंग स्टंट द्वारा खेली गयी 10 गेंदों में 30 रनों के पारी ने पंजाब के टीम को इस रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाने के साथ सबका दिल जीत लिया |

इन्हें भी देखें – Hill Station in India गर्मियों में घुमने के लिए 6 खुबसूरत जगहे

Leave a Comment